SARAIKELA (30JUNE)।
गम्हरिया
—–
क्षेत्र में हुल दिवस के मौके विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा वीर शहीद सिद्धु-कान्हू को श्रद्धांजलि दी गई। कान्ड्रा और सालमपाथर गाँव स्थित शहीद सिद्धु कान्हू की प्रतिमा पर झामुमो नेताओं द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य रुप से उपस्थित विधायक चम्पाई सोरेन ने कहा कि अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ जिस प्रंकार सिद्धू-कान्हू ने पूरे देश में क्रांति लाया था, उसी प्रकार अपने हक व अधिकार पाने के लिए हमें केन्द्र व राज्य की भाजपानीत सरकार के लिए एक और क्रांति लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी व मूलवासियों की जमीन को जबरन पूँजीपतियों के हाथों बेचना चाहती है जिसे कभी नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर झामुमो नेता अमृत महतो, कृष्णा बास्के, गोरा बर्मन, रामचन्द्र टुडू, हरिदास टुडू, मंखिया सोखेन हेम्ब्रम, सुधीर हांसदा, सोनाराम हेम्ब्रम, दूलू मार्डी, माहन बास्के, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष फूलकांत झा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.