SARAIKELA (02 JULY) ।
आज आर. आई. टी. मंडल में प. दीन दयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना कार्यक्रम के तहत बूथ केंद्र रेलवे स्कूल के विस्तारक सतीश शर्मा और राजमणि देवी के नेतृत्व में बूथ अध्यक्ष रंजन दास के सहयोग से बूथ संख्या 162, 163 व 164 में संपर्क अभियान चलाया गया और घर घर जाकर केंद्र व राज्य सरकारो के योजन को पम्पलेट के माध्यम से बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेन्द्र सिंह, सतीश शर्मा, राजमणि देवी, प्रताप कटियार, मनोरंजन सिंह, राजू सिंह, शैलेश शर्मा, प्रभाकर शर्मा , राकेश जी, अल्पना, सोनमणि लोहार, रीता देवी, अमित सिंह, आशुतोष(अमित), मोहन झा, किशन प्रधान, अभिलाष, अनंजय , रहिस, तपन, सुमित, शिशिर, अभिषेक, छोटू, नरेंद्र शाही, अजय पांडे, रिंकू देवी, करन महतो, लीलावती देवी, छोटे तिवारी, बिनोद सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.