&TV की नई प्रस्तुति ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ दर्शकों को उपवास रखने और व्रत रखने के तरीकों के जरिये पूजा-अर्चना करने के सही कारणों और मान्यताओं के बारे में बताने को पूरी तरह तैयार है। ममता, शांति, त्याग, भलाई और संतोष के लिये ख्यात देवी, संतोषी मां के पास कई सारी अलौकिक शक्तियां हैं और वह हमेशा ही अपने भक्तों की तकलीफों को दूर करती हैं। यह शो ग्रेसी सिंह की वापसी की वजह से भी खास है, जोकि संतोषी मां की भूमिका में होंगी। उनके इस दैविक अवतार का मुख्य आकर्षण उनका मुकुट है जोकि उनके मस्तक पर सजा है। इस शो के मेकर्स की दिली ख्वाहिश थी कि एक ऐसा मुकुट हो, जिस पर बारीक डिजाइनिंग की गयी हो और ऐसा करने में कोई कसर नहीं छोडी गयी।
इस लुक को और भी बेहतर बनाने और वह भव्यता दर्शाने, देवी रूप को और भी विराट और शानदार रूप देने के लिये कुछ चीजें शामिल की गयीं। इस भव्य मुकुट को खास कारीगरों ने तैयार किया, जिन्होंने इस मुकुट का हर बारीकी का ख्याल रखा, जोकि देवी की सुंदरता और पवित्रता का प्रतिबिंब है। इसकी सजावट और इसमें जड़ा गया लाल रंग का क्रिस्टल, खासतौर से राजस्थान से मंगवाया गया है। इस मुकुट का वजन लगभग 3.5 किलोग्राम है और दृश्यों को फिल्माने के दौरान इसका खास ख्याल रखा जाता है।
इस खूबसूरत आभूषण को पहनने के बारे में ग्रेसी कहती हैं, ‘‘संतोषी के अवतार में लौटने का यह पूरा अनुभव एक बार फिर बेहद कमाल का है। इस किरदार के लिये खासतौर से तैयार किया गया मुकुट ना केवल सुंदर है, बल्कि इसे बड़ी नज़ाकत और खूबसूरती से बनाया गया है। इसे बनाने में मेकर्स ने काफी मेहनत की है और इसे संभालने में काफी सावधानी बरती जाती है, सिर्फ धार्मिक कारणों से नहीं, बल्कि यह बेहद खास और नाजुक है। सेट पर हमेशा ही दो लोग मौजूद होते हैं जोकि खासतौर से इस मुकुट को पहनने में मेरी मदद करते हैं।’’
देखिये, ग्रेसी सिंह को उनके देवी अवतार में, ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’,
जल्द आ रहा है &TV पर
Comments are closed.