संतोष अग्रवाल,जमशेदपुर,28 अप्रैल
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के दुड्कु गाँव मे सोमवार को श्रीनारायन आचार्या के पुत्र इंद्रजीत आचार्या पर गाँव के ही कुछ लोगो ने घर मे घुसकर राड एवं डंडा से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया मारपीट से उसके सर एवं बाए हाथ मे गंभीर चोट लगा है , उसने परिजनो के साथ आकर जादूगोड़ा थाना मे गाँव के श्रवण गोप , देयारी गोप एवं उत्तम गोप पर मामला दर्ज़ कराया है जिसमे उत्तम गोप पर राड से मारने का आरोप लगाया गया है ,
घटना इस प्रकार है इंद्रजीत आचार्या ने बताया की उसके गाँव मे हरी कीर्तन हो रहा है एवं कीर्तन के समय उत्तम गोप के पिता अनुकूल गोप से उसकी बकझक हो गयी इसके बाद वह खाना खाने घर आ गया और वह खाना खाने बैठा ही था की आरोपियों ने घर मे घुसकर राड और डंडा से पिटाई सुरू कर दिया हल्ला होने पर परिवार के सदस्य और पिताजी के आने पर आरोपी भाग गए और मुझे घायल अवस्था मे अस्पताल पहुंचाया ,
घटना के प्रतक्ष्यदर्शी बनमाली आचार्या ने बताया की अगर हमलोग सही समय मे पहुँचकर इंद्रजीत को नहीं बचाया होता तो उसकी जान चली जाती ,
इंद्रजीत के पिता श्रीनारायन आचार्या ने कहा की आरोपी बहुत दबंग है और घर मे घुसकर इस प्रकार के हमले से हमारा पूरा परिवार डरा हुआ है और हमे यूसिल अस्पताल के डॉक्टर ने कहा की हो सकता है हाथ मे फ्रेक्चर है हाथ का एक्सरे कराना पड़ेगा ,
इस मामले मे जादूगोड़ा थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव ने बताया की मामले की जांच की जा रही है ,
Comments are closed.