संवाददाता,जमशेदपुर,23 अप्रैल
देश की सबसे बड़ी डाइरेक्ट सेलिंग एफएमसीजी कंपनी एम्वे इंडिया ने जमशेदपुर के नागरिकों के लिए घरेलू रहन सहन के अनुभवों पर एक अनोखी कार्यशाला का आयोजन किया है। इस कार्यशाला का उद्देश्य एक साफ व स्वच्छ घर की देखभाल के लिए एक ही स्थान पर समाधान प्रदान करना है। अपने घर में ऐसे रहें, जैसे पहले कभी नहीं-एम्वे के साथा घरेलू रहन-सहन का अनुभव भी इस कार्यशाला के माध्यम से कंपनी के अधिकारियों ने उपस्थित महिलाओं को विस्तार से बताया। कार्यक्रम बुध्वार को साकची स्थित एक होटल में संपन्न हुआ। इस मौके पर अतिथि के रूप में एम्वे कंपनी के अधिकारी गोपाल सिंह, अंतनू चक्रवर्ती, प्रशांत प्रियदर्शी, सुमित खंडेलवाल उपस्थित थे। इन अधिकारियों ने बताया कि घर हो तो ऐसा नाम से आयोजित यह कार्यशाला घर के प्रत्येक जोन की देखभाल पर संपूर्ण समाधान उपलब्ध कराती है, जिससे सपनों के घर का रास्ता साफ होता है। किचन हो या लिविंग रूम, डाइनिंग रूम, बेड रूम या बच्चों का क्षेत्र या टवायलेट यहां तक कि कार भी एम्वे इंडिया अपने होम केयर प्रोडक्टस की विस्तृत श्रृंखला के साथ सभी जोन के लिए समाधान प्रस्तुत करती है। हम सभी की इच्छा हमारे सपनों के घर की होती है। हमें इस बात की भी जरूरत होती है कि हम अपने सपनों के घर की देखभाल इस तरह से करें कि यह प्रत्येक मेहमान के लिए आकर्षण का केन्द्र बन जायें। पांच दशकों से अधिक समय से होमकेयर इंडस्ट्री में अग्रणी एम्वे हमारे वितरकों और उपभोक्ताओं को होमकेयर पर अनोखा अनुभव प्रदान करने के लिए मेगा होम लिविंग वर्कशाॅप का आयोजन करती। कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों जैसे ड्राइंग रूम, चिल्ड्रेंस रूम, किचन और टवायलेट की देखभाल को दर्शाया।
Comments are closed.