रांची – संजय सेठ होगें भाजपा के प्रत्याशी रांची लोकसभा क्षेत्र के

128
AD POST

राँची:-
झारखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ अब लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को इसका एलान कर दिया. संजय सेठ रांची लोकसभा क्षेत्र से रामटहल चौधरी की जगह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. रांची के जाने-माने व्यापारी संजय सेठ झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष हैं. वह श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के भी अध्यक्ष हैं. महीने में 25 दिन खादी के कपड़े पहनने वाले सेठ जयप्रकाश आंदोलन के दौरान सक्रिय राजनीति में आये थे. खादी बोर्ड का अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने कहा था कि 1974 में जो खादी धारण किया, आज तक नहीं छोड़ा. एक महीने में 25 दिन खादी का वस्त्र ही पहनते हैं. वाणिज्य में स्नातकोत्तर और व्यापार प्रबंधन की पढ़ाई करने वाले सेठ का वायुसेना के साथ-साथ सरकारी और निजी कंपनी में भी चयन हुआ. पंजाब नेशनल बैंक के अलावा मशहूर कंपनी उषा मार्टिन में भी उनका चयन हो चुका था, लेकिन उन्होंने समाजसेवा को प्राथमिकता दी.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More