रांची- झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में गतिविधियां लगातार जारी है. पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा विधानसभा सीट को लेकर नेताओं के पाला बदलने का दौर जारी है. पहले जेएमएम के मौजूदा विधायक रहे कुणाल षाडंगी ने बीजेपी का दामन थामा लिया था. वहीं बीजेपी में अपना टिकट कटता देख समीर मोहंती ने आज मोराबादी स्थित शिबू सोरेन आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन फिर से थाम लिया।


समीर मोहंती को बहरागोड़ा से जेएमएम का प्रत्याशी बनाया जा सकता है. जेएमएम में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि किसी कारण से उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया था. लेकिन 14 साल के बाद फिर से उनकी घर वापसी हो गई है।
उन्होंने आगे कहा कि झारखंड का असली विकास झारखंड मुक्ति मोर्चा ही कर सकती है. झारखंड में सिर्फ गैस सिलेंडर देने से राज्य का विकास नहीं किया जा सकता.