समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
जिले के विभूतिपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बिरसहिया में यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है ।प्रशिक्षक अजय कुमार साधनसेवी व विनय कुमार वाजपेई संसाधन शिक्षक, राजाराम महतो शिक्षक के द्वारा। इस प्रशिक्षण में 40 मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों से एक-एक शिक्षक इस प्रशिक्षण में भाग लेते हुए प्रशिक्षण का उद्देश्य – दिव्यांग बच्चे के शिक्षण में आने वाली बाधाओं को समझना, ताकि शिक्षक उन बच्चे को समान अन्य बच्चों की तरह पढ़ लिख सके।
पाठ्यक्रम को उन बच्चों के अनुकूल संशोधित एवं परिमार्जित परिमार्जित करना ,श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, मानसिक मंद बहु निशक्त बच्चे को अभी प्रेरित कर उनके सर्वांगीण विकास में शिक्षकों प्रधानाध्यापकों की भूमिका की पहचान कराना ,ताकि वह बच्चे भी विद्यालय की मुख्यधारा से जुड़ सकें ।प्रशिक्षण प्रभारी लालबाबू शुक्ला व अजय कुमार। प्रशिक्षणार्थी राम लखन राम ,शंभू कुमार झा ,अरविंद पासवान, राज किशोर शर्मा, प्रेमचंद प्रशाद सिंह, सिन्हा महेश प्रशाद मंजू कुमारी सुनैना कुमारी प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार रजक, प्रमिला कुमारी ,कपिल देव दास ,राजकुमार ,कोसलेन्द्र यादव ,नरेश कुमार ,राम विनोद सिंह ,विनोद कुमार एवं अन्य शिक्षक लोगों को प्रशिक्षण दिया गया।
Comments are closed.