सहरसा-दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोग भी हुये मामूली रूप से जख्मी
ब्रजेश भारती
सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा, ।
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत के लालपुर गांव में सोमवार को दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग मामूली रूप से जख्मी हो गया जिसमें एक गंभीर रूप से घायल को ईलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया जहाँ डाक्टरों ने बेहतर चिकित्सा के लिये सहरसा रेफर कर दिया । घटना के संबंध में घायल लालपुर निवासी 30 वर्षीय अर्जून यादव के पिता उपेन्द्र यादव ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर दुसरे पक्ष के विनोद यादव,अजय यादव,विलाश पौद्दार,राजेश पौद्दार सहित दस लोगों पर सोमवार को दरवाजे पर बैठे रहने के दौरान एकमत होकर मारपीट करने की बात कहीं है। दिये गये आवेदन में आरोपी लगाया गया है की रंगदारी नही दिये जाने के कारण सभी लोग एक साजिस के तहत घटना को अंजाम दिया। वही दुसरे पक्ष ने भी पहले पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है।कार्यवाही की जायेगी।
Comments are closed.