# सांसद का तुफानी दौरा दुसरे दिन भी रहा जारी
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट ।
खगड़िया संसदीय क्षेत्र में विकास की रफ्तार आने वाले दिनों में दिन दुगुनी और रात चौगुनी प्रगति की राह पर अग्रसर होंगी.उक्त बातें केन्द्रीय हज कमेटी के चैयरमेन सह खगड़िया लोकसभा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने सिमरी बख्तियारपुर के दो दिवसीय क्षेत्रीय दौरे के अंतिम दिन कही. सोमवार को सांसद ने विकास मद से 45 लाख की लागत से करीब आधा दर्जन विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्धाटन किया.
● जमकर चला दिन भर चला शिलान्यास और उद्घाटन का सिलसिला
सबसे पहले सांसद ने नगर पंचायत क्षेत्र के बख्तियारपुर स्टेट के दक्षिण कोना आरईओ सड़क से ईदगाह तक सड़क का उद्धाटन किया.यह सड़क 6 लाख 94 हजार 5 सौ की लागत से बनाई गई है। उसके बाद सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय से मेन रोड राजू पान दुकान तक सड़क की पीसीसी ढलाई कार्य का उद्घाटन किया.यह योजना आठ लाख चार हजार तीन सौ है.तत्पश्चात सांसद कैशर ने चार लाख 69 हजार आठ सौ की लागत से अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर से एसडीओ आवास तक पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया.वही सांसद ने प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में भवन की कमी को देखते हुए अपने सांसद मद से करीब सात लाख चालीस हजार की लागत से एक कमरा का भवन निर्माण की आधारशिला रखी.प्रोजेक्ट में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य बाल मुकुंद साह ने एक कमरा और उपलब्ध करवाया जाये क्योंकि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं की संख्या करीब अठारह सौ के करीब है.इस पर सांसद ने आश्वासन दिया कि आगे फंड की उपलब्धता होते ही फंड दिया जायेगा. इसके बाद सांसद सिमरी पंचायत के समस्तीपुर गांव में तमीज के घर से नादो पोखर तक जाने वाली पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया.यह सड़क आठ लाख चौसठ हजार रूपये के सांसद मद से बनायीं गयी है।सोमवार के कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीओ सुमन प्रसाद साह,बीडीओ चंदा कुमारी,मो हस्सान,मो मिन्हाज पूर्व मुखिया पिक्कू यादव, महेश सिंह,मुखिया प्रतिनिधी माहखड़ फिरोज आलम, अशोक शर्मा, पंचायत समिति सदस्य पप्पू, पूर्व मुखिया मो फिरोज आलम, मो हसनैन मौहसीन, समाजसेवी अबू ओसामा, मो खुर्शीद आलम,सहित कई उपस्थित थे।

