सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
प्रखंड के स्टेशन चौक पर नगर भाजपा के बैनर तले रविवार को देशरत्न प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 92 वां जन्म दिन मनाया गया।
इस अवसर पर केक काट कर लोगो के बीच मिठाई बांटी गई वही स्टेशन चौक पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुये भाजपा नेता रितेश रंजन ने कहा की भारत के राजनैतिक में वाजपेयी जी की पहचान सबसे अलग रहा है,विरोधी पार्टी भी उनका सम्मान करते है।उन्होने वाजपेयी जी के बताये हुये मार्ग पर चलने की बात कहीं। अपने अध्यक्षीय संबोधन में नगर अध्यक्ष संजीव भगत ने कहा की वाजपेयी जी की तुलना आज के राजनैतिक जीवन में किसी से नही किया जा सकता। हमलोग उनके दिधार्यू जीवन की कामना करते है। वही भाजपा नेत्री निलम भगत ने कहा की वाजपेयी जी के संबंध में जितना भी बोला जाय कम है। आज उनके द्वारा खींची गई विकास की लकीर समुचे भारत में दिख रही है। सभा का संचालन सैयद मुस्तकीम असरफ ने किया। इस अवसर पर दिनेश तांती,बिजेन्द्र यादव,शशिभूषण शर्मा,इन्दूला देवी,बूटन मिस्त्री,मणिकांत ठाकुर,संजय पौद्दार,बिजल शर्मा,रामविलाश भगत,अरूण भगत,श्रवण साह,गुलशन शर्मा,कृष्णा तांती,समीना खातून आदि मौजूद थे।

