सहरसा।
वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन व टीवी चैनल के पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या कि निंदा करते हुए रविवार को सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के पत्रकारो ने एक जुट होकर कैंडिल मार्च निकाल उनके आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रख दोषी के विरूरूद्घ सख्त कार्वाई करने की मांग किया है।
सिवान में हिन्दुस्तान जिला प्रभारी व चतरा में टीवी चैनल रिपोर्टर की हत्या की घटना को लेकर सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ . बनमा ईटहरी . बलवा हाट समेत अन्य प्रखंड के पत्रकारो ने आक्रोश व्याप्त कर घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए स्थानीय पुलसि प्रशासन के आला अफसर के खिलाफ कैंडिल मार्च निकाल कर अबिलंब आरोपियो कि गिरफ्तारी की मांग कि है।
बताया जा रहा है कि सिवान के हिन्दुस्तान व्योरो चीफ राजदेव रमजन के हत्यारा में अब तक चार लोगों को संदेह के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलसि पूछताछ कर रही है। लेकिन प्रत्रकारो में कुछ इस तरह आक्रोश है कि कलम के रखवाले कि हत्या करने वाले को सरेआम बीच चौक पर पीट पीट कर हत्या कर देनी चाहिए।
भाजपा के कुछ नेता ने कहा जेल में बंद शहाबुद्दीन के इशारे पर हुई सिवान में प्रत्रकार की हत्या की घटना । घटना को लेकर प्रत्रकार मृतक राजदेव रंजन व इंद्रदेव यादव के हत्या लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है । राज्य में जंगल नहीं महाजंगल राज कायम हो गया है। भाजपा नेताओं ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जेल में बंद पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया है। प्रत्रकार व अन्य लोगो व भाजपा नेताओ ने घटना की सीबीआइ से जांच कराने की हम मांग करते हैं।
मौके पर पत्रकार राकेश कुमार . ब्रजेश भारती . महेन्द्र प्रसाद . विनोद सिंह,अजय कुमार, मो इकराम आलम, बिमलेश कुमार, राजेश रंजन, निरंजन कुमार, कुमार राजेश, बशिष्ठ कुमार, संजीव कुमार, नितेश रंजन, मोहसिन, श्रवण किम, रीता जाट जायसवाल, अरविन्द कुमार,आयुस कुमार, चन्दन कुमार, प्रदीप कुमार,हेमंत जायसवाल सहित कई उपस्थित थे।
Comments are closed.