● टेल्को थाना की कार्यसंस्कृति पर भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने उठाये सवाल
● थाना प्रभारी पर लगा कांग्रेसियों के तुष्टिकरण का आरोप
जमशेदपुर। केंद्रीय शांति समिति में टेल्को थाना की अनुशंसा पर जोड़े गए सदस्यों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने विरोध व्यक्त किया है। इस आशय में एक बार फ़िर टेल्को थाना प्रभारी की कार्यसंस्कृति पर सवाल उठाये गए हैं। भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने कहा कि टेल्को थाना प्रभारी द्वारा वरीय अधिकारियों को गुमराह किया गया है और शांति समिति के नाम पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं की समन्वय समिति गठित कर दी गयी है। कहा कि केंद्रीय शांति समिति में काँग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं का जुटान है। इसपर आपत्ति व्यक्त करते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता ने चिंता जताया कि केंद्र एवं राज्य में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत होने के बावजूद भी प्रशासनिक कमिटियों से कांग्रेसियों का कब्ज़ा नहीं हटा है। बताया कि वर्ष 2015 में उनके शिकायतों के आलोक में तत्कालीन उपायुक्त अमिताभ कौशल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अमोल वी. होमकर द्वारा पूरे ज़िले की केंद्रीय तथा थाना स्तरीय शांति समितियों को भंग कर दिया गया था। वहीं नये सदस्यों को जोड़ने को लेकर ज़रूरी मानदंड निर्धारित किये गए थे। इस आशय में दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा भी ज़रूरी निर्देश गए थे कि शांति समितियों में एनडीए से जुड़े लोगों को प्राथमिकता दी जाये। इस आशय में शनिवार को प्रेस वक्तव्य ज़ारी कर भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने कहा कि टेल्को थाना स्तरीय एवं केंद्रीय शांति समिति में एक दल विशेष से जुड़े लोगों को प्राथमिकता देना जाना चिंताजनक है, जो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी सोचनीय है। टेल्को थाना प्रभारी अखिलेश मंडल पर कांग्रेसी नेताओं के तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता ने इसपर कार्यवाई की माँग की है। कहा कि अधिकांश थाना स्तरीय शांति समितियों में भी गैर- भाजपाईयों का कब्ज़ा और जुटान है। अक्सर भाजपा एवं सहयोगी इकाईयों से जुड़े कार्यकर्ताओं पर झूठे प्राथमिकी और 107 के मुकद्दमें दर्ज़ कराकर परेशान किया जाता है। बताया कि मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास से इस आशय की शिकायत की जाएगी। अंकित आनंद ने पूजा पूर्व उक्त कमिटियों को भंग कर दिया जाए अन्यथा शांति समिति के नाम परिवर्तित कर कांग्रेस समन्वय समिति कर देने की माँग की है। कहा कि इस आशय की शिकायत लेकर वे सोमवार को जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे। बताया गया कि टेल्को थाना स्तर से केन्द्रीय शांति समिति के लिए कुल दस लोगों की अनुशंसा की गयी है जिनमें से केवल एक सदस्य भाजपा से जुड़े हैं। शेष सभी कांग्रेस पार्टी के सक्रिय राजनीति से जुड़े लोग हैं
Comments are closed.