जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद् के बैनर तले गांधीघाट में हुआ आयोजन
जमशेदपुर। आज रविवार को मानगो गांधीघाट स्थित सभा परिसर में जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद् के बैनर तले एकत्र हुए शहर के बुद्धिजीवी-साहित्यकारों ने आगामी 2 अक्टूबर को प्रस्तावित नो पॉलिथीन डे का समर्थन करते हुए शपथ ली कि वे उस दिन पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे, इतना ही नहीं बाकी दिन भी पॉलिथीन का यथा सम्भव परहेज करेंगे। जिला जनसंपर्क कार्यालय की तरफ से चलाये जा रहे इस अभियान की सराहना करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार नर्मदेश्वर पांडेय, सरोज कुमार सिंह मधुप तथा श्री राम पांडेय भार्गव ने सभी साहित्यकारों को पॉलिथीन के विरुद्ध सामूहिक शपथ दिलवाई। इस अवसर पर डीपीआरओ संजय कुमार , कवि शैलेन्द्र पांडेय शैल तथा यमुना तिवारी व्यथित ने पॉलिथीन के दुष्प्रभाव पर विस्तृत प्रकाश डाला। सभी ने एकमत से तय किया कि भविष्य में जिले में होने वाले साहित्यिक कार्यक्रमों में भी पॉलिथीन के विरुद्ध चर्चा अवश्य रूप से की जाएगी। पर्यावरणीय स्वच्छता को लेकर सभी ने अपने अपने स्तर पर संकल्प लिया। मौके पर कैलाश शर्मा गाजीपुरी, शिवपूजन सिंह , धर्मचंद्र पोद्दार , अशोक ओझा , शकुंतला सिंह , वीणा पांडेय भारती , उदय प्रताप हयात , संजय पाठक स्नेही , पूजा सिंह आदि सहित शहर के दर्जनों साहित्यकार मजूद थे।