JAMSHEDPUR।
सिख नौजवान सभा, जुगसलाई के नौजवानो ने अमर शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चलने की शपथ लेते हुए उनकी 114वीं जयंती मनाई। मंगलवार को जुगसलाई गोलचक्कर (भगत सिंह चौक) शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मूर्ति को माल्यार्पण किया गया।
सिख नौजवान सभा, जुगसलाई के प्रधान सह सेंट्रल सिख नौजवान सभा के महासचिव जितेंदर सिंह शालू के अलावा अन्य सदस्यों में मुख्यतः गुरचरण सिंह, बबलू, जितेंदरपाल सिंह बंटी, सुखविंदर सिंह, रौनक सिंह, यशपाल सिंह, संदीप सिंह और हरमीत सिंह शामिल हुए।
सभी सदस्य सर्वप्रथम अरदास में शामिल हुए उपरांत सभी न भगत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए और उनके आदर्श और सिद्धांतों पर चलने की शपथ ली।
Comments are closed.