साहिबगंज के वीर शहीद कुंदन का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा।
शहीद कुंदन को कैंट के जवानों ने दिया सलामी।उपायुक्त समेत सभी जिलेवासियों ने अर्पित की शहीद कुंदन को श्रद्धांजलि।
साहिबगंज:-भारत और चीन के बीच लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए साहिबगंज के वीर कुंदन कुमार ओझा का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव डिहरी पहुंचा।शहीद का पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से गुरुवार की शाम पटना पहुंचा एवं वाहन से सदर प्रखंड के हाजीपुर पश्चिम पंचायत के डिहारी गाँव लाया गया जहां जिला प्रशासन द्वारा शहीद कुंदन की अंतिम यात्रा के लिए तैयारी की गई है।शहीद के पार्थिव शरीर को बिहार व झारखंड के चेकनाका पर एसडीओ पंकज कुमार साव व एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा ने रिसीव किया,तथा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैतृक गांव डिहारी पहुंचाया गया।
*यहां रामगढ़ व दानापुर कैंट से आये सेना के जवान नेशहीद को सलामी दिया।* उपायुक्त वरुण रंजन,पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, जिले के आला अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि के पश्चात शहीद कुंदन को कैंट के जवानों द्वारा सलामी दिया गया।इसके बाद अंतिम दर्शन के लिए शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक निवास रखा गया है जहां लोग उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगेइसके बाद अंतिम यात्रा जुलूस निकाली जायेगी तथा स्थानीय मुनीलाल श्मशान घाट पर शहीद की अंत्येष्टि होगी।
Comments are closed.