कोसी तटबंध के कबीरा पंचायत की घटना
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
अनुमंडल के सलखुआ थाना अंतर्गत कबीरा पंचायत के बेनाही गांव में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते – होते बचा जब गांव में स्थित सार्वजनिक चबूतरा की छत अचानक गिर गई। हलांकि चबूतरा गिरने से एक आठ वर्षीय बच्ची संजीता कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं।
जिस वक्त चबूतरा का छत गिरा उस वक्त वहां पर गांव के दर्जनों बच्चे खेल रहे थे। वही छत गिरते ही हंगामा मच गया और खेल रहे बच्चे आनन-फानन में भागे।इस दौरान कुछ बच्चो को हल्की चोट आई ।वही एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।गंभीर रूप से जख्मी बच्ची संजीता कुमारी को आनन – फानन में गांव में प्राथमिक उपचार करवाया गया।स्थिति गंभीर देखते हुए बच्ची को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे सहरसा रैफर किया गया।
Comments are closed.