बलवाहाट ओपी क्षेत्र के कांठो पंचायत का मामला
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की खबर:-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी के कांठो पंचायत के कांठो गांव से शनिवार को खेत में घास काटने गई एक 11 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया गया हैं। इस संबंध में अपहृत के पिता ने बलवाहाट ओपी में लिखित आवेदन देकर गांव के ही राम प्रकाश राय के पुत्र सन्नी कुमार व अन्य तीन पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया हैं।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि जब शनिवार देर शाम तक पुत्री बहियार से घास लेकर घर नही लौटी तो आसपास के लोगों व अन्य रिस्तेदारों के यहां खौजबीन किया लेकिन कोई अतापता मेरी पुत्री का नही चला। सोमवार को खौजबीन के क्रम में गांव के ही स्व.राजेन्द्र यादव की पत्नी अमेरिका देवी ने बताई कि उच्च विधालय हास्टल के पीछे सन्नी कुमार व तीन अन्य लड़का मेरी पुत्री के साथ बातचीत करती देखी हैं। इसी बात पर गांव के कुछ लोगों के साथ सन्नी कुमार के घर गया और पुछताछ किया लेकिन वे लोग कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया।
अंत में थक हार कर पुलिस से पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई हैं। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत से पुछे जाने पर बताया कि दिये गये आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया हैं वही अपहृत की सकुशल बरामदगी के लिये छापेमारी की जा रही हैं।
Comments are closed.