चाईबासा: चाईबासा जगन्नाथपुर मुख्य सड़क गम्हरिया के पास कारवां बस और 10 चक्का ट्रक के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिससे बस के परखच्चे उड़ गए और बस में सवार 30 से 40 लोग घायल हो गए ।सभी घायलों को उपचार किया गया वहीं दर्जनभर गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार हेतु सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया। इसमें तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है ।उपायुक्त अरवा राजकमल ने इस घटना पर चिंता जताई है और सिविल सर्जन को घायलो का बेहतर से बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। पटना लगो सुबह 6:30 बजे की है बस और ट्रक में टक्कर हो गई बस में खचाखच यात्री भरे हुए थे। जोरदार टक्कर से चीख-पुकार और कोहराम मच गया ।लोग खून से लथपथ थे किसी के सिर में चोट लगा किसी के हाथ में चारों तरफ खून ही खून बह रहा था आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को हाटग्म्हरिया अस्पताल ले जाया गया । जहां घायलों का उपचार किया गया और सभी को सदर अस्पताल लाया गया ।घटना के बाद अस्पताल को हाई अलर्ट कर दिया गया था जैसे ही मरीज अस्पताल पहुंचे उनका उपचार शुरू हो गया। चाईबासा से जगन्नाथपुर हर गवारिया मुख्य सड़क खूनी सड़क बनता जा रहा है और आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही है और जानमाल की क्षति भी हो रही है
Comments are closed.