जमशेदपुर।
गुरुवार को टेल्को के भुवनेश्वरी मंदिर रोड में तेज़ गति से चलती ब्रेज़ा कार की चपेट में आने से साढ़े चार वर्षीय बच्चे अभिषेक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। कार टाटा मोटर्स के टाउन एडमिनिस्ट्रेशन के महाप्रबंधक वीएन सिंह की पत्नी तृप्ति सिंह चला रही थीं। घटना के वक़्त अभिषेक अपने पिता निखिल सिंह और माँ शालिनी के संग स्कूटी पर सवार था। एक्सीडेंट की घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोग दोषी पर उचित क़ानूनी कार्यवाई की माँग कर रहे हैं और वहीं स्थानीय पुलिस पर दोषी को बचाने का आरोप लगा रहे हैं। शनिवार शाम सात बजे से मृत बच्चे अभिषेक के पिता और उनके परिजनों के संग स्थानीय सैकड़ों लोगों ने इंसाफ़ मार्च निकाला। मार्च पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। इस दौरान लोग हाथों में नन्हें अभिषेक की तस्वीरों वाली पोस्टर और मोमबत्तियां थामें थें। मार्च का उद्देश्य दोषी महिला कार चालक की अविलंब गिरफ्तारी और क़ानूनी कार्यवाई के साथ ही प्रशासन को निष्पक्ष होने की माँग की गयी। अभिषेक के पिता निखिल सिंह ने कहा कि ऐसी दुःखद घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए दोषियों पर उचित क़ानूनी कार्यवाई ज़रूरी है। उन्होंने माँग किया कि अविलंब महिला कार चालक की ड्राइविंग लाइसेंस रद्द की जाये। इंसाफ़ मार्च मृतक अभिषेक सिंह के लोयोला बीएड कॉलेज स्थित घर से निकाली गयी जो रिवर व्यू एन्कलेव में वीएन सिंह के डुप्लेक्स पहुँच कर संपन्न हुई। लोगों ने शांतिपूर्वक घर के बाहर और बाउंडरी पर ही मोमबत्तियां लगाई और लौट गए। इस दौरान टेल्को थाना के अलावे टाटा मोटर्स के काफी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी रही। मार्च में विशेष रूप से अप्पू तिवारी, राजेश सिन्हा, विकास सिंह, राजकुमार सिंह, अरुण सिंह, सिद्धार्थ पांडेय, अनिल श्रीवास्तव, अरुण शुक्ला, अमूल्यो कर्मकार, जॉनी मसीह समेत लगभग सौ की संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे।
अंकित आनंद की माँग पर टेल्को क्लब में मैटिनी शो का कार्यक्रम रद्द
उधर शनिवार सुबह को ही भाजपा एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े युवा नेता अंकित आनंद ने सोशल मीडिया के माध्यम से टाटा मोटर्स प्रबंधन से टेल्को क्लब में मैटिनी शो और एंटरटेनमेंट कार्यक्रम रद्द करने का आह्वाहन किया था। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कंपनी प्रबंधन को संवेदनशील बनने का आग्रह किया था। बताया कि टेल्को क्लब टाटा मोटर्स के टाउन एडमिनिस्ट्रेशन के अधीन है। ऐसे में जहाँ एक ओर नन्हें बच्चे की दुःखद सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी है, ऐसे में कंपनी प्रबन्धन के वरीय अधिकारी मनोरंजन और खुशियाँ मनायें यह कदापि उचित नहीं है। उक्त आग्रह को टाटा मोटर्स के वरीय अधिकारियों ने स्वीकार्य किया और दोपहर में ही मैटिनी शो और मनोरंजन कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया। विदित हो कि प्रत्येक शनिवार और रविवार को टेल्को क्लब में मैटिनी शो और मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन होता है जिसमें कंपनी से जुड़े वरीय अधिकारी सपरिवार सम्मिलित होते हैं। इस प्रकरण में अंकित आनंद ने टेल्को पुलिस से भी उचित कार्यवाई का अनुरोध किया।
Comments are closed.