जमशेदपुर।
जिले के मुसाबनी प्रखंड के रुवाम गांव के समीप बस की चपेट में आने से 6 साल की बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । वही आरोपी बस चालक की गिरफ्तारी के साथ-साथ मुआवजा की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। बाद मे मुसाबनी (डी एस पी) अजीत विमल और सी ओ के मध्यस्था के बाद सड़क जाम हटाया.।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 6 साल की बच्ची वाले बाले लुगुन स्कूल जाने के लिए रोड के किनारे खड़ी थी। मुसाबनी से टाटा जा रही संकरी नामक बस तेज गति से जा रही थी और बस तेज गति में होने के कारण बच्ची को अपने और झोंका से टॉन लिया और बच्ची बस के चक्के के नीचे आ गई और घटना स्थल पर ही दम तोड़ दी। बस फरार हो गई बस को पकड़नेसड़क दुर्घटना मे बच्ची की मौत ,मुआवजा को लेकर लोगो ने किया सड़क जाम

इस सर्दभ मे डी एस पी (मुसाबनी) अजीत विमल ने कहा कि मुसाबनी मे सड़क दुर्घटना में 6 साल के बच्ची की मौत बस के चपेट मे आने से हो गई है। मुआवजा और आरोपी बस चालक के गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानिय ग्रामीणो ने सड़क जाम कर दिया ।बाद मे बस मालिक ने पचास हजार रुपया मुआवजा देने को राजी हुआ। और तत्कार मुआवजा राशी के रुप मे मृतक के परिजनो के पच्चीस हजार रुपया दी गई। और बाकी राशी बाद देने की बाद हुआ।