वरीय संवाददाता.जमशेदपुर,30 मार्च
सरायकेला –खरसावा जिला के चाण्डिल थाना के कांड्रृ चौका पथ में एक कंपनी डंपर के कुचलने से तीन लोगो की मौत हो गई ।जबकि एक लोग गंभीर रुप से घायल हो गया।जिसे ईलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।घटना के संबध में बताया जाता है कि कांड्रा चौका थाना क्षेत्र में नरसिंह इस्पात कम्पनी में चार लोग सोया हुए थे डम्पर के पीछे करने के क्रम में चारो लोग चपेट में आ गए जिससे तीन लोगी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई ।मृतक की पहचान रमेश महतो,विदेश महतो,और निशीर महतो के रुप में की गई ।जबकि गंभीर रुप से घायल जे पी मांझी के रुप में की गई ।जिसका ईलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लाया गया था ।गंभीर स्थिती को देखते हुए एपेक्स अस्पताल में रैफर कर दिया गया है।फिलहाल पुलिस के वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पहुँच चुके हैं।