
सचिन मिश्रा,सरायकेला,19 अप्रैल
आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओ को लेकर हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी है . यह जनहित याचिका सामाजिक संघठन जनकल्याण मोर्चा के अधिवक्ता ओम प्रकाश द्वारा बीते वर्ष की गयी थी जिस में लाखो की आबादी वाले आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में मुलभुत यात्री सुविधाओ को बढाने की मांग की गयी थी जिसमे मुख्यतः रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म की लम्बाई बढाने , टिकट बुकिंग काउंटर को बढाने, साफ सफाई पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की मांग की गयी थी इसके तहत रांची हाई कोर्ट के अधिवक्ताओ और याचिकाकर्ताओ ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का निरिक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार किया जिस पर आगे सुनवाई होनी है वही इस दुरान यहाँ आये रांची हाई कोर्ट के अधिवक्ता अभय मिश्रा ने बताया की स्टेशन में यात्री सुविधाओ की काफी कमी है साथ ही स्टेशन आने का रोड भी नहीं है जो की काफी बड़ी समस्या है वही इस दौरान यहाँ सामाजिक संघठन जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश , सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर चोधरी , स्थानीय वार्ड पार्षद पांडी मुखी भी मौजूद रहे