जमशेदपुर।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 30 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज बर्मामाइंस स्थित ट्रांसपोर्ट पार्क में भारी वाहन चालकों की नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें भारी वाहन चालको की आंखों की जांच की गयी, साथ ही जिला प्रशासन द्वारा यातायात नियमों के बारे में उन्हें जानकारी दी गई।
सड़क सुरक्षा हेतु काउंसलिंग
बिष्टुपुर थाना परिसर में बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों एवं बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चालकों को वीडियो क्लिप के माध्यम सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। यातायात नियमों के बारे में उन्हें जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि यातायात के नियमों का पालन करके, सीट बेल्ट लगाकर और हेलमेट पहनकर लोग अपनी ही सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। यातायात के नियमों की अनदेखी से स्वयं तो स्वयं तो वे अपनी जान जोखिम में डालते ही हैं साथ ही अन्य राहगीरों और वाहन चालकों के लिए भी असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न करते हैं।
रन फॉर रोड सेफ्टी- बारीडीह चौक से टिनप्लेट चौक : सुबह 8:00 बजे
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कल बारीडीह चौक से टिनप्लेट चौक तक रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया जाएगा। सड़क सुरक्षा के लिए आयोजित इस दौड़ में समाज के सभी वर्ग के लोग शिरकत करेंगे। रन फॉर रोड सेफ्टी में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला उपायुक्त अमित कुमार एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे संयुक्त रूप से उपस्थित होंगे। रन फॉर रोड सेफ्टी में स्कूली बच्चे, विभिन्न कारपोरेट कंपनियों के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि जिला प्रशासन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में आम लोग शामिल होंगे।
Comments are closed.