जमशेदपुर।
आज के समय में बेरोजगारी एक प्रमुख समस्या है जो प्रगति के मार्ग को तेजी से अवरुद्ध करती है । यहाँ पर बेरोजगार युवक-युवतियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है । स्वतंत्रता के सात दशक बाद भी सभी को रोजगार देने के अपने लक्ष्य से हमारी सरकारें मीलों दूर हैं।
युवा अधिकार मंच द्वारा “Run For Employment” का आयोजन 2 दिसम्बर 2018 को जमशेदपुर में किया जाएगा। यह कार्यक्रम रोज़गार के अधिकार की मांग को लेकर युवा वर्ग को उसके अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
झारखण्ड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कुछ दिन पहले यह घोषणा की गई है कि झारखण्ड में वर्ष 2019 युवाओं का वर्ष रहेगा तथा 12 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय युवा दिवस पर एक लाख झारखण्डी युवाओं को रोज़गार देने का लक्ष्य रखा गया है। जमशेदपुर के युवाओं को आशा है कि यहाँ के स्थानिय युवाओं को भी इस नियुक्ति में बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी मिलेगी।
इसी अभियान से प्रभावित होकर युवा अधिकार मंच द्वारा “Run For Employment” कार्यक्रम रखा गया है। इसमें सैकड़ों स्थानीय युवा अपने “रोज़गार के अधिकार” को लेकर दौड़ लगाएंगे।
कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं के साथ-साथ शहर और राज्य के कई गणमान्य लोग भी शामिल होंगे।
जमशेदपुर के तमाम युवा संगठनों, छात्र संगठनों और युवाओं से अपील है कि इस दौड़ में शामिल होकर रोजगार के अपने अधिकार के प्रति जागरूकता लाएं और “रोज़गार के अधिकार” के माँग को सरकार के सामने बुलंदी से रखें।
आज के इस प्रेस कांफ्रेंस में अमित पाठक, ॠषि पाण्डेय, अनित झा, राहुल पाठक, सम्राट सिंह, प्रेम प्रकाश दुबे, रवि कुमार, सागर तिवारी, विपिन सिंह, आलोक मुन्ना सहित युवा अधिकार मंच के कई सदस्य उपस्थित थे ।
Comments are closed.