RRB NTPC EXAM : पूर्व मध्य रेलवे चला रहा है बिहार औऱ झारखंड के विभिन्न स्टेशनों से चला रहा है 14 जोड़ी परीक्षा स्पेशल , देखे समय सारिणी

149

रेल खबर

रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के द्वितीय चरण (सीबीटी-2) की परीक्षा 09 एवं 10 मई को आयोजित की जा रही है।इस परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु पांच मई को पूमरे कार्यालय की ओर से जारी जारी प्रेस विज्ञप्ति में वर्णित 14 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के अलावे पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए अन्य चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04175/04176 आगरा कैंट-पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल – कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।

गाड़ी सं. 04175 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 07 मई को रात 11.00 बजे खुलकर अगले दिन शाम 06.00 बजे पटना़ पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से 09मई को रात 10.30 बजे खुलकर अगले दिन अपराह्न 03.50 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगें। इसके अलावे गाड़ी संख्या 03023/03024 हावड़ा-पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल – आसनसोल-झाझा के रास्ते हावड़ा और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । गाड़ी सं. 03023 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 08 मई को दोपहर 2.15 बजे खुलकर उसी दिन रात 10.30 बजे पटना़ पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से 1 मई को रात 10.00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 09.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 04 एवं साधारण श्रेणी के 09 कोच होंगें।

वहीं .गाड़ी संख्या 05970/05969 डिब्रूगढ़-मुजफ्फरपुर-डिब्रूगढ़ परीक्षा स्पेशल – गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी-कटिहार के रास्ते डिब्रूगढ़ और मुजफ्फरपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । गाड़ी सं. 05970 डिब्रूगढ-मुजफ्फरपुर परीक्षा स्पेशल डिब्रूगढ से 07मई को दिन के 12.00 बजे खुलकर अगले दिन शाम 07.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More