रेल खबर।
रेल प्रशासन यात्रियों की साहायता के लिए हमेशा प्रयासरत है । दिनांक 19/05/2022 को ट्रेन संख्या 13303 की सील चेकिंग के दौरान, रेल सुरक्षा बल पोस्ट रांची के प्रधान आरक्षी वी.के. भारती ने एक फोन (Oppo A5 2020 , मूल्य 12999 रुपये) कोच नंबर 03 की सीट नंबर 03 पर पड़ा देखा। त्वरित कारवाई करते हुए श्री भारती सेल फोन के साथ पूछताछ कार्यालय जाकर इसके वास्तविक मालिक के लिए उद्घोषणा करवाई। कुछ समय बाद श्री सुमित कुमार,पिता सुरेश भगत, निवासी फूसरो , बोकारो झारखंड, आरपीएफ पोस्ट रांची में आए और खुद को सेल फोन के मालिक के रूप में दावा करते हुए सेल फोन के समर्थन में दस्तावेज भी पेश किए। उचित सत्यापन और पहचान के बाद, उक्त मोबाइल फोन उन्हें सौंप दिया गया। अपने मोबाइल फोन पाकर वे बहुत खुश हुए एवं रेलवे का आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया।
Comments are closed.