जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा गुस्वार 1 जुलाई से जुगसलाई स्थित टाटानगर गौशाला जाकर गौमाता को रोज दो रोटी खिलाने की सेवा शुरू की गई।
मोके पर शाखा महासचिव सुरेश कुमार काँवटिया ने बताया कि आज से प्रतिदिन टाटानगर गौशाला में सुबह 11.30 बजे प्रति व्यक्ति दो रोटी करके गौमाता को एक साल तक खिलाई जाएगी। कोई भी सदस्य गौमाता को अपने हाथ से रोटी खिलाना चाहते हैं वे सुबह 11.30 बजे टाटानगर गौशाला पहुंच जाए।
मौके पर मौजूद शाखा अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी, महासचिव सुरेश कुमार काँवटिया, सांवरमल अग्रवाल, प्रमोद झालुका ने कहा कि हिंदू धर्म में गाय को गौमाता कहा जाता है और गौमाता में 33 कोटी देवी देवताओं का वास होता है। गौ सेवा मतलब 33 कोटी देवी-देवताओं की सेवा करना हैं।
Comments are closed.