जमशेदपुर -जून 2021 तक पूरे ज़िले में 50,000 पौधे लगाएगी रोटरी क्लब ईटरनेशनल, कुणाल षंडगी ने आज की कार्यक्रम की शुरूआत
● पर्यावरण बचाने और स्वरोज़गार देने की पहल
जमशेदपुर।
रोटरी क्लब, जमशेदपुर शाखा के द्वारा पूरे ज़िले में अगले जून महीने तक 50,000 पौधों के पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत आज की गई। सोमवार को ज़िले के चाकुलिया प्रखंड के बालिदुमा गाँव में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षंडगी ने इसकी शुरूआत की। बालिदुमा, जामडोल, कांटाबनी समेत कई गाँवों में 400 फलदार पौधों को लगाने के साथ अभियान की शुरुआत हुई। इस अवसर पर पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे होने ज़रूरी हैं और फलदार पौधों से स्वरोज़गार भी उत्पन्न होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण के प्रति और जागरूकता फैलानी ज़रूरी है। रोटरी क्लब जमशेदपुर के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं कि इस सुदूरवर्ती ईलाके को इस काम के लिए चुना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुणाल षडंगी और विशिष्ट अतिथि मालकुंडी पंचायत की मुखिया मंजुला मुर्मू को रोटरी क्लब के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को रोटरी क्लब जमशेदपुर के अध्यक्ष डीएन जेना, मधुमिता सांत्रा , ज्ञान तनेजा, रोनी डिकोस्टा, विजय वैद्यनाथन, राजीव और मनीष ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान चित्त महतो, मोहन मिश्रा, परिमल महतो, भवानी महतो, पंकज महतो समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.