बिहार सरकार के पूर्व मंत्री को रूप नारायण झा का निधन

राजकीय सम्मन के साथ दी गई अंतिम विदाई

396

अजय धारी सिंह

मधुबनी: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री 79 वर्षीय रूप नारायण झा का निधन शनिवार सुबह झंझारपुर अंतर्गत पथराही गाँव स्थित उनके निवास स्थान आवास पर हृदय गति रुक जाने से हो गया। पूर्व मंत्री रूप नारायण झा को राजकीय सम्मन के साथ दी गई अंतिम विदाई दी गयी।

अंतिम संस्कार में जिले डीएम, एसपी सहित कई वरीय अधिकारी और ग्रामीण थे उपस्थित

पूर्व विधायक स्वर्गीय रूप नारायण झा जी मूल रूप से लखनौर प्रखंड के नवटोल गाँव निवासी थे। श्री झा पिछले कई वर्षों से बीमार चल रहे थे। जिले के झंझारपुर स्थित पथराही टोला स्थित पूर्व मंत्री रूप नारायण के निवास स्थान के निकट ही राजकीय सम्मन के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में मधुबनी जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, एसपी सुशील कुमार, झंझारपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी, एसडीपीओ आशिष आनंद, लखनौर बीडीओ विनोद आनद, सीओ विकेश पांडेय, लखनौर आरएस ओपी थानाध्यक्ष परुषोतम कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

श्री झा 1990 में जलसंसाधन राज्य मंत्री और 1995 में राज्य भाषा राज्य मंत्री बने थे।

मधेपुर के पूर्व विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रूप नारायण झा 1990 में जनता दल,1995 में राजद और 2005 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर मधेपुर से विधायक बने थे। वे 1990 में जलसंसाधन राज्य मंत्री और 1995 में राज्य भाषा राज्य मंत्री बने थे। रूप नारायण झा 1990 में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व० राधा नन्दन झा के पुत्र कांग्रेस प्रत्याशी हरखू झा को हराकर विधायक बने थे। पुनः 1995 में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व० राधा नन्दन झा को पराजित कर विधायक बने थे और 2005 में बतौर निर्दलीय उमीदवार के रूप में चुनाव लडे और वे विजय हुए थे।

गार्ड ऑफ ऑनर से पूर्व मंत्री को दी गयी विदाई

सबसे पहले तिरंगा में लिपटा हुआ बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रूप नारायण झा को पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उसके बाद डीएम, एसपी, एसडीएम, एसडीओपी समेत पदाधिकारी, स्थानीय ग्रामीणों ने फूल माला अर्पित किया। अंतिम संस्कार के समय झंझारपुर के पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल भी शामिल हुए । फूल माला अर्पित के बाद उनके पुत्र पंकज कुमार झा द्वारा मुखाग्नि दी गयी। मालूम हो कि 79 वर्षीय रूप नारायण झा की निधन हार्ट अटैक से होने की बात कही जा रही है। उन्होंने अपने निवास स्थान पर ही अंतिम साँस ली। पूर्व मंत्री रूप नारायण झा के निधन से पूरे इलाके में गम का माहौल है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More