रोहतास।
जिला के डेहरी ऑन सोन थाना क्षेत्र के कोयला डिप्पो स्थित एक पेट्रोल पम्प के समीप सोमवार की रात ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दिया। जिससे ट्रक धु-धुकर जलकर राख हो गया। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। सुचना पाकर बड़ी संख्या में पहुची पुलिस आक्रोशित लोगों को शांत कराने के प्रयास में जुटी है। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक प्रेम कुमार उर्फ पिंटू डालमियानगर के राजवरवा बिगहा का निवासी बाबूलाल का पुत्र है। जो कैमूर जिले के रामपुर में पीएनबी में पीओ पद पर कार्यरत थे। घटना के बाद ट्रक के चालक का अब तक अता-पता नहीं चल सका ही। समाचार लिखे जाने तक राष्ट्रीय राजमार्ज जाम है। और लोगों द्वारा आक्रोश जारी है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया की मृतक की पहचान की जा रही है। साथ ही लोगों को शांत कराने का प्रयास जारी है।
Comments are closed.