जमशेदपुर। गोविंदपुर में जमशेदपुर के सांसद विद्युत महतो के प्रयास स्वरूप जनता को मिली आर ओ बी के सौगात से एक ओर जहाँ स्थानीय निवासियों में हर्ष एवं उत्साह का माहौल है वहीं दूसरी और भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी इसपर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल राज्य मंत्री, सांसद समेत सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास जी का आभार जताया है। रविवार शाम जारी प्रेस-विज्ञप्ति में महानगर अध्यक्ष ने क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए बताया कि जनता के बहुप्रतीक्षित मांग पर अविलंब संज्ञान लेते हुए रेल राज्य मंत्री ने खाका तैयार किया। केंद्र सरकार के द्वारा तैयार की हुई डी पी आर के तहत कुल लगात की आधी राशि राज्य सरकार के द्वारा वहन होना था, लेकिन कार्य लंबित होने पर सांसद विद्युत महतो ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर शीघ्र पूर्ण करने का अनुरोध किया था। माननीय मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए मंत्रिपरिषद से राशि की स्वीकृति दिलाकर विकास के कड़ी में एक और अध्याय जोड़ा है। राज्य सरकार की स्वीकृति से गोविंदपुर में आर ओ बी निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। कहा कि रघुवर सरकार लगातार राज्य के विकास में जुटी हुई है, जनता के सभी समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। आर ओ बी क्षेत्र के विकास में अहम रोल निभाएगी एवं इससे जनता को लंबे समय भारी जाम से मुक्ति मिलेगी, स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं के समय की बचत होगी। आर ओ बी निर्माण जनता के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी आवश्यक है, अब गोविंदपुर की तस्वीर बदलने वाली है। बीतें वर्षों से लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास के विकास के प्रति दृढ़ इक्षाशक्ति के कारण समस्याओं का सुगमता से समाधान किया जा रहा
Comments are closed.