,चाईबासा। उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा की मौजूदगी तथा उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, नगरपरिषद चाईबासा के कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज, नगरपरिषद चाईबासा कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा के कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य की उपस्थिति में चाईबासा शहरी क्षेत्र के पथों एवं पेयजल जलापूर्ति से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा के दौरान उपायुक्त के द्वारा दोनों विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि दोनों कार्यकारी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को संपादित करें तथा पाइप लाइन बिछाए जाने के लिए सड़क में किए जा रहे गड्ढे को कार्य पूर्ण होने के साथ ही तत्परता से भरने तथा पूर्व की स्थिति को बहाल किया जाए। ताकि आमजनों को आवागमन में कोई परेशानी या व्यवधान उत्पन्न ना हो।
Comments are closed.