रेल समाचार।
कोविड काल में बंद हुई गाड़ी संख्या (13301/13302) धनबाद –टाटा –धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (DHANBAD-TATANAGAR-DHANBAD SWARN REKHA EXPRESS)1 मई से फिर से शुरु होने जा रही है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे (SOUTH EASTERN RAILWAY) ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। अधिसुचना के मुताबिक 1 मई से गाड़ी संख्या 13301 धनबाद-टाटानगर स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस (13301 Dhanbad-Tatanagar Swarna Rekha Express )धनबाद से 05.35 बजे प्रस्थान कर08.05 बजे आद्रा,08.43 बजे अनारा, 09.15 पुरूलिया,10.13 बजे चाण्डिल रूकते हुए 11.15 बजे टाटानगर(TATANAGAR) पहुंचेगी ।
2.गाड़ी संख्या 13302 टाटानगर-धनबाद स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस( Tatanagar-Dhanbad Swarna Rekha Express) 1 मई से टाटानगर से 13.50 बजे खुलकर 14.40 बजे चाण्डिल,15.23 बजे पुरूलिया,15.46 बजे अनारा ,16.10 बजे आद्रा रूकते हुए 19.08 बजे धनबाद पहुंचेगी।
18621/22 पटना-हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के परिचालन के दिनों में वृद्धि
Comments are closed.