Indian Railways Irctc :इंतजार खत्म ,धनबाद –टाटा- धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 1 मई से

540

रेल समाचार।

कोविड काल में बंद हुई गाड़ी संख्या (13301/13302)  धनबाद –टाटा –धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (DHANBAD-TATANAGAR-DHANBAD SWARN REKHA EXPRESS)1 मई से फिर से शुरु होने जा रही है। इसको लेकर  दक्षिण पूर्व रेलवे (SOUTH EASTERN RAILWAY ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। अधिसुचना के मुताबिक 1 मई  से गाड़ी संख्या 13301 धनबाद-टाटानगर स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस (13301 Dhanbad-Tatanagar Swarna Rekha Express )धनबाद से 05.35 बजे प्रस्थान कर08.05 बजे आद्रा,08.43 बजे अनारा, 09.15 पुरूलिया,10.13 बजे चाण्डिल रूकते हुए 11.15 बजे टाटानगर(TATANAGAR) पहुंचेगी ।

2.गाड़ी संख्या 13302 टाटानगर-धनबाद स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस( Tatanagar-Dhanbad Swarna Rekha Express)  1 मई से टाटानगर से 13.50 बजे खुलकर 14.40 बजे चाण्डिल,15.23 बजे पुरूलिया,15.46 बजे अनारा ,16.10 बजे आद्रा रूकते हुए 19.08 बजे धनबाद पहुंचेगी।

 

 

 

18621/22 पटना-हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के परिचालन के दिनों में वृद्धि

धनबाद । 18.04.22
गाड़ी संख्या 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हटिया से दिनांक 18.04.22 से एवं गाड़ी संख्या 18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पटना से दिनांक 19.04.22 से सप्ताह में तीन दिन के बदले प्रतिदिन चलेगी।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More