INDAINRAILWEY, IRCTC : दक्षिण पूर्व रेलवे ने 18 फरवरी और 21 फरवरी को इन ट्रेनो को किया रद्द,देंखे लिस्ट
रेल समाचार।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा डिवीजन में होने वाले विकासत्मक कार्य को देखते हुए 18 फरवरी और 21 फरवरी को रद्द करने का फैसला लिया है। यही नहीं कुछ ट्रेनों के रिशडूयल (rescheduled) के साथ साथ कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया हैं। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं।
18 फऱवरी को होने वाले विकास कार्यों के कारण इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर
दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा जारी अधिसुचना के मुताबिक 18 फऱवरी को आद्रा डिवीजन के आद्रा – मिदनापूर के बीच पड़ने वाले कालीसेन स्टेशन में तकनीकी कार्य किए जाएगें। इसके लिए ट्रॉफिक कम पावर ब्लॉक किए जाएगें। इस कारण इस मार्ग में चलने वाले दो एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों की यात्रा संक्षिप्त किए जाएंगे।
रद्द होने वाली ट्रेन
- 12885/12886 शालीमार-भुजुडीह-शालीमार एक्सप्रेस 18.02.2022 को रद्द रहेगी।
- 22330/22329 आसनसोल-हल्दिया-आसनसोल एक्सप्रेस 18.02.2022 को रद्द रहेगी।
संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेन
- 08680 आद्रा-मिदनापुर MEMU स्पेशल 18.02.2022 को आद्रा से निकलने वाली बांकुरा तक जाएगी। 08679 मिदनापुर-अदरा मेमू स्पेशल 18.02.2022 को मिदनापुर से निकलने वाली बांकुरा से प्रस्थान करेगी।
इसलिए यह ट्रेनं 18.02.2022 को बांकुरा-मिदनापुर-बांकुरा के बीच 08680/08679 की सेवा रद्द रहेगी।
- 18024 एनएससीबी गोमोह-खड़गपुर एक्सप्रेस 18.02.2022 को NSCB गोमोह से निकलने वाली चंद्रकोना रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी। 18023 खड़गपुर- 18.02.2022 को खड़गपुर से निकलने वाली एनएससीबी गोमोह एक्सप्रेस चंद्रकोना रोड से प्रस्थान करेगी।
इसलिए,यह ट्रेन 18.02.2022 को चंद्रकोना रोड-खड़गपुर-चंद्रकोना रोड के बीच 18024/18023 की सेवा रद्द रहेगी।
ट्रेन का पुनर्निर्धारित करना
- वही इस कारण 22605 पुरुलिया-विल्लुपुरम एक्सप्रेस को 18.02.2022 को सुबह 10.00 बजे के बजाय दोपहर 14.30 बजे पुरुलिया से प्रस्थान करेगी।
21 फऱवरी को होने वाले विकास कार्यों के कारण इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर
वही इसी प्रकार आद्रा डिवीजन के आद्रा-गढ़ध्रुबेश्वर और गढ़धरूबेश्वर-जोयचंदीपहार के बीच पुल के शुभारंभ के लिए यातायात-सह-पावर ब्लॉक के मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेनों को नियंत्रित किया जाएगा।
ट्रेनों को रद्द करना
- 08647/08648 आद्रा-बाराभूम-अद्रा MEMU स्पेशल 21.02.2022 को रद्द रहेगी।
- 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल पैसेंजर स्पेशल 21.02.2022 को रद्द रहेगी।
संक्षिप्त यात्रा समाप्त करनेवाली ट्रेन
- 21.02.2022 को संतरागाछी से निकलने वाली 12883 संतरागाछी-पुरुलिया एक्सप्रेस आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी। 21.02.2022 को पुरुलिया से निकलने वाली 12884 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस आद्रा से प्रस्थान करेगी ।
Comments are closed.