जमशेदपुर -पूर्वी सिंहभूम भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी बढते कदम

149

जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसके अनुसार इस वर्ष 62 रक्तदान शिविरों का आयोजन कर लगभग छह हजार यूनिट रक्त संग्रह कर हजारों जरूरतमंदों को रक्त से सम्बन्धित ब्लड कम्पोनेन्ट पैक्ड सेल, होल ब्लड, प्लेटलेटस, प्लाज्मा उपलब्ध कराया गया। इसी अवधि में वर्ष भर आयोजित होने वाले नेत्र शिविर के 44 कैम्प बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में सहयोगी संस्था चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित किये गये, जिसमें 10 हजार से अधिक नेत्र रोगियों की जांच की गयी, जिनमें 1426 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण सम्पन्न किया गया, साथ ही आंखों की अन्य बीमारियों से ग्रस्त अन्य नेत्र रोगियों को जरुरत के अनुसार दवा व चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया। इस अवधि में छह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर 750 लोगों को लाभ पहुंचाया गया। 17 शिविर का आयोजन कर सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण के माध्यम से 490 युवाओं को प्रशिक्षित कर समाज के लिए उपयोगी बनाया गया। दिब्यांग के सहायतार्थ प्रत्येक माह आयोजित होने वाले शिविर के माध्यम से दिब्यांगों को सहायता प्रदान की गयी। रेड क्रॉस कार्यालय में संचालित एक्युप्रेशर, होम्योपैथी, नेत्र क्लीनीक से जरूरतमंदों को सहायता दी गयी। वर्ष 2018-19 के दौरान उपायुक्त के मार्गदर्शन व निर्देशन में संचालित मानवसेवा के कार्यों के साथ साथ विशेष परिस्थिति में प्रशासन की भी मदद की गयी, जिसमें नदी मे डूबे बच्चों के माता-पिता को त्वरित सहयोग राशि, आगजनी से प्रभावित लोगों के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी। इसके साथ ही रेड क्रॉस ने अपने सदस्य संख्या में वृद्धि की एवं वर्ष भर पीड़ित मानवता की सेवा के दिवस को विशेष रूप से मनाया गया, जिसमें विश्व स्वास्थ्य दिवस, विश्व रेड क्रॉस दिवस, विश्व रक्तदाता दिवस, 22 अगस्त जिनेवा कन्वेंशन डे, 25 अगस्त से 8 सितम्बर राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा, 1 अक्टूबर स्वैच्छिक रक्तदान दिवस, 13 अक्टूबर विश्व आपदा प्रबंधन दिवस, 3 दिसम्बर विश्व दिब्यांग दिवस, 5 दिसम्बर इन्टरनेशनल वोलेंटियर्स डे मुख्य रूप से शामिल थे। रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2019-20 के कार्यक्रम का आगाज हो चुका है, जिस कड़ी में अप्रैल महीने में 3 नेत्र शिविर का आयोजन सम्पन्न कर 50 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन सम्पन्न किया जा चुका है तथा विश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलब्ध में आयोजित 6 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 1500 यूनिट रक्त संग्रह कर गर्मी में जरूरतमंदों के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध कराया गया। श्री सिंह ने बताया कि जुलाई के तीसरे सप्ताह से नेत्र शिविर का प्रत्येक सप्ताह शनिवार से सोमवार तक आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि 3 जून से सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट का 141वां प्रशिक्षण सत्र का योजन किया जायेगा, जो 10 जून तक चलेगा, इसी कड़ी में 8 जून को इस बैच के माध्यम से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा संध्या में इस अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन कर 70 से अधिक रक्तदान को प्रोत्साहन देने वाली रेड क्रॉस से जुड़ी संस्थाओं को सम्मानित किया जायेगा, साथ ही नेत्र ज्योति महायज्ञ के आयोजन में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के साथ जुड़ने वाले 50 संस्थाओं, समाजसेवियों का सम्मान भी इस अवसर पर किया जायेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More