रायरंगपुर शहर के शॉपिंग मॉल में भीषण अग्निकांड , करोड़ों की संपत्ति नष्ट
फायर बिग्रेड की 7 टीम के साथ 12 गाड़ी लगी थी आग बुझाने , 10 घंटे के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण ,

रायरंगपुर 15 अक्टूबर – रायरंगपुर शहर गोलाई चौक स्थित एक शॉपिंग मॉल में देर रात लगभग 3:00 बजे शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई । सूचना के पश्चात रायरंगपुर फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची आग की भीषण स्थिति को देखकर अग्निशमन विभाग कुल 7 टीम को लेकर आग बुझाने के काम में लग गई सूचना के पश्चात मयूरभंज एसपी स्मिथ परमार भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग को नियंत्रण करने के क्षेत्र में प्रयास करते नजर आए प्रात लगभग 9:00 बजे बारीपदा से ओड्राफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची । आग इस कदर भीषण रूप से लगी थी कि 10 घंटे के बाद अग्निशमन विभाग ने आग पर नियंत्रण पाया इस अग्निकांड में लगभग दो करोड़ से ज्यादा संपत्ति नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है इस भीषण अग्निकांड की घटना के बाद टाउन पुलिस ने शहर के मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया था जिसके कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली अपराहन लगभग 1:00 बजे के पश्चात स्थिति सामान्य हुई फ्रेंड्स कॉर्नर नामक इस दुकान में हार्डवेयर , इलेक्ट्रिकल ,इलेक्ट्रॉनिक्स ,स्पोर्ट्स , गारमेंट , मोबाइल तथा किराना का सामान विक्रय किया जाता था कुल 5 दुकान में रखी संपूर्ण सामग्री जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई थी