जमशेदपुर।
राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक, इस विधानसभा चुनाव में राज्य में महागठबंधन के प्रत्याशियों को अपना समर्थन दे रही है. इसी कड़ी में जमशेदपुर के पूर्वी और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा बुधवार को शहर पहुंचे।
राजद लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा महागठबंधन दल के प्रत्याशियों के समर्थन में बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे , इससे पूर्व सरायकेला जिले के आदित्यपुर में राजद लोकतांत्रिक संसदीय बोर्ड की अध्यक्षता शारदा देवी के नेतृत्व में इनका आकाशवाणी चौक पर जोरदार स्वागत किया गया , इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए. प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि यूपीए के घटक दलों के जीत निश्चित करने को लेकर राजद लोकतंत्रिक चुनाव प्रचार कर रही है, इसी कड़ी में ये जमशेदपुर पश्चिम के उम्मीदवार बना गुप्ता को समर्थन दे रहे है , साथ ही पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री रघुवर दास के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय को ही उनके दल का भरपूर समर्थन है , इस मौके पर पां पार्लियामेंट बोर्ड की अध्यक्ष शारदा देवी भी अपने समर्थकों के साथ मौजूद रही.
Comments are closed.