रांची – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले आदिवासी यंगस्टर यूनिटी, झारखंड के प्रतिनिधि, सरना आदिवासी धर्मकोड का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने के लिए दी बधाई
रांची।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज आदिवासी यंगस्टर यूनिटी, झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की । प्रतिनिधिमंडल ने आदिवासी सरना धर्मकोड का प्रस्ताव झारखंड विधानसभा से पारित कराकर केंद्र सरकार को भेजने के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी । इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को सरई का पौधा और सुश्री प्रीति तिग्गा के द्वारा बनाई गई पेंटिंग सप्रेम भेंट की । प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से ट्राईबल एडवाइजरी काउंसिल में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने का आग्रह किया । क्रीड़ा मोर्चा के केंद्रीय सचिव श्री प्रदीप मिर्धा की अगुवाई में विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में आए संगठन के युवाओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की । इनमें श्री सोनू खलखो, श्री राहुल तिर्की, श्री स्मिथ तिर्की, सुश्री सविता कच्छप, सुश्री शीतल कुजुर , सुश्री प्रीति तिग्गा, श्री अशोक तिर्की, श्री नवीन तिर्की और श्री रोहित तिर्की प्रमुख रूप से शामिल थे ।
Comments are closed.