RANCHI-टांगरबसली : राष्ट्रीय पोषण माह-2021 के तहत गीत एवं नाटक विभाग के मनोरंजक कार्यक्रमों द्वारा ग्रामीण जागरूक हुए
रांची।
#POSHANMaah2021 के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लोक संपर्क ब्यूरो के रांची, प्रादेशिक कार्यालय के अंतर्गत गीता एवं नाटक विभाग के पंजीकृत महात्मा गांधी दल द्वारा रांची जिले के मांडर प्रखंड के टाँगरबसली पंचायत के प्रयागों गांव में कोविड 19 का टीकाकरण कराने हेतु जागरूकता, अमृत महोत्सव एवं पोषण माह पर गीत, संगीत और नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से 18 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी ग्रामवासियों को कोरोना का टीका जरूर से जरूर लगवाने, सामाजिक दूरी का पालन करने, घर से बाहर निकलने पर सही ढंग से मास्क पहनने तथा समय-समय पर साबुन पानी से हाथ धोने व स्वास्थ्य रहने के लिऐ अच्छा पोषण व पौष्टिक आहार लेकर कुपोषण से बचने आदि के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया।जिसमें दल की दल नेता फूलमनी कुजूर और दल के कलाकार बसन्ती कुमारी, जुलियानी तिडू, केशो देवी,हरिराम करमाली, हरिलाल महतो,राजेंद्र महतो,अकलू मलार शामिल थे।
प्रयागों गांव की मुखिया तुलसी कुमार उरांव ने कार्यक्रम को काफी पसंद किया और उसकी सराहना की साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि इस तरह का कार्यक्रम गाँवो के लोगों की जागरूकता के लिए जरूर किया जाना चाहिए।
गीत एवं नाटक विभाग के कलाकारों ने कार्यक्रम के दौरान गीत , नाटक और नृत्य के माध्यम से ग्रामीण वासियों को अच्छा पोषण ग्रहण करने के लिए भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान अन्य लोगों के अलावा आम ग्रामीण , गांव और पंचायत के जनप्रतिनिधि , प्रबुद्ध ग्रामीण तथा महिलाएं और बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहे। बच्चों और महिलाओं के बीच कार्यक्रम को देखने के लिए खासा उत्साह दिखा।
Comments are closed.