
राँची: राँची पुलिस ने शहर के प्रतिष्ठित पहाड़ी मंदिर के पास अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री के मामले का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई राँची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।


टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहाड़ी मंदिर क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान मौके से दो युवक — अनिल गाड़ी और आकाश मिर्धा को पकड़ा गया। दोनों आरोपी कांके क्षेत्र के निवासी हैं। तलाशी के दौरान उनके पास से दो पिस्टल और एक देशी कट्टा बरामद किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री में संलिप्त होने की बात कबूल की है। पुलिस को शक है कि यह सिर्फ एक छोटा हिस्सा है और इसके पीछे एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है।
एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों को लेकर राँची पुलिस सतर्क है और लगातार निगरानी रख रही है। उन्होंने कहा कि राजधानी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ये हथियार किससे खरीदे गए थे और इन्हें किनके पास पहुँचाया जाना था। साथ ही, आरोपियों के मोबाइल डेटा और कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए युवकों के तार पहले भी कुछ आपराधिक घटनाओं से जुड़ चुके हैं। इन पर पहले से भी कुछ मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों से गहराई से पूछताछ कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध गतिविधियों की सूचना मिले, तो तुरंत नजदीकी थाना को जानकारी दें ताकि अपराध पर समय रहते रोक लगाई जा सके।