
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में दो जमीन कारोबारियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वे अवैध हथियारों की खरीदारी कर रहे थे। ये दोनों कारोबारी रांची के कांके क्षेत्र में जमीन के धंधे में सक्रिय हैं और इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से हथियार खरीदने पहुंचे थे।


यह पूरी कार्रवाई रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। जानकारी के मुताबिक, सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी मंदिर के पास अवैध हथियारों की डील होने वाली थी। सूचना के बाद सिटी एसपी के निर्देशन और डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने मौके पर पहुंचकर दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान अनिल गाड़ी और आकाश मिर्धा के रूप में हुई। दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से तीन अवैध हथियार — दो पिस्टल और एक देशी कट्टा — बरामद किए गए।
अनिल गाड़ी के पास से एक लोहे का पिस्टल, एक मिसफायर गोली, और लकड़ी के बट वाला देशी कट्टा बरामद हुआ, जिस पर तार लपेटा हुआ था। वहीं, आकाश मिर्धा के पास से एक और पिस्टल मिला। इसके अलावा दोनों के पास से कुल चार जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हथियारों की विधिवत जब्ती सूची तैयार की और आरोपियों से गहन पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने ये हथियार आकाश कुमार वर्मा और संदीप कुमार नामक व्यक्तियों से खरीदे थे। उनका उद्देश्य इलाके में जमीन कारोबार के वर्चस्व को मजबूत करना था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों पर सुखदेवनगर थाना में कांड संख्या-298/25, दिनांक-07.06.2025 के तहत आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं — 25 (1-B)(a), 25 (1-B)(e), 25 (6), 26 और 35 — के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अब आकाश वर्मा और संदीप कुमार की तलाश कर रही है और इस पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए छानबीन तेज कर दी गई है। अधिकारियों का मानना है कि यह केवल एक छोटा हिस्सा है और इसके पीछे एक बड़ा हथियार तस्करी गिरोह काम कर रहा हो सकता है।