Ranchi News :अब ओटीटी पर उपलब्ध दूरदर्शन, WAVES की विधिवत रांची में लांचिंग

0 25
AD POST

 

रांची – 24 अप्रैल, 2025 को दूरदर्शन केंद्र, रांची में भारत के सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती द्वारा विकसित नवीन ओ.टी.टी. प्लेटफॉर्म ‘WAVES’ के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसका उ‌द्देश्य मीडिया को WAVES की प्रमुख विशेषताओं, तकनीकी क्षमताओं, सांस्कृतिक महत्व और भविष्य की रणनीतियों से अवगत कराना था।

इस प्रेसवार्ता में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि ‘WAVES’ OTT की शुरुआत नवम्बर 2024 में की गई थी, और यह अब एंड्रॉइड एवं आईओएस प्लेटफॉर्म्स पर निःशुल्क उपलब्ध है। इसकी टैगलाइन “वेव्स पारिवारिक मनोरंजन की नई लहर” इसके समग्र उद्देश्य को दर्शाती है एक ऐसा डिजिटल मंच जो मनोरंजन, शिक्षा, संस्कृति और खरीदारी की संपूर्ण सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराता है।

मुख्य विशेषताएँ एवं सेवाएँ:

भाषाई विविधताः 22 से अधिक भारतीय भाषाओं (जैसे हिंदी, अंग्रेज़ी, मराठी, तमिल, असमिया आदि) में कंटेंट उपलब्ध, जिससे भारत की भाषाई विविधता का सम्मान होता है।

समग्र मनोरंजनः प्लेटफॉर्म पर 65 लाइव चैनल, वीडियो-ऑन-डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेम्स, रेडियो स्ट्रीमिंग (विविध भारती, FM गोल्ड आदि) और शैक्षिक कार्यक्रमों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है।

ONDC समर्थित ई-कॉमर्स: Open Network for Digital Commerce (ONDC) के सहयोग से WAVES के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।

AD POST

WAVES बाज़ारः यह एक डिजिटल ई-बाजार है जो फिल्म, टेलीविज़न, एनीमेशन, गेमिंग, विज्ञापन, XR, संगीत, रेडियो जैसे क्षेत्रों के व्यवसायों, रचनाकारों और पेशेवरों को एक साझा मंच पर लाता है।
Scan with Fast Scan

युवा सृजनात्मकता का मंचः यह मंच युवा क्रिएटर्स के लिए एक सशक्त माध्यम है, जिसमें नेशनल क्रिएटर अवॉर्डी जैसे कामिया जानी और आरजे रौनक जैसे कंटेंट क्रिएटर्स को भी स्थान दिया गया है। साथ ही, WAVES ने फिल्म स्कूलों से साझेदारी भी की है।

प्रसारण की विविधताः लाइव कंटेंट में ‘मन की बात’, अयोध्या से श्रीराम लला की आरती, यूएस प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम भी सम्मिलित हैं।

सांस्कृतिक संरक्षणः WAVES भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पौराणिक कथाएँ, साहित्य, नृत्य एवं स्थानीय परंपराओं को समर्पित है।

साइबर सुरक्षा जागरूकताः WAVES ने C-DAC के साथ मिलकर साइबर सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम की भी शुरुआत की है।

WAVES के वैश्विक स्वरूप को सशक्त करने हेतु WAVES समिट का आयोजन 1 से 4 मई, 2025 तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर एवं जियो वर्ल्ड गार्डन, मुंबई में किया जाएगा। यह समिट वैश्विक मीडिया एवं मनोरंजन जगत के पेशेवरों को जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल होगी।

इस प्रेस वार्ता में दूरदर्शन और आकाशवाणी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से श्री संजीव कुमार (सहायक निदेशक, अभियंत्रण), श्री सुधीर कुमार (कार्यक्रम अधिशासी), श्री अमन कुमार (चैनल संचालन विशेषज्ञ), श्री ज़ेवियर कणडुलना (कार्यक्रम प्रमुख, आकाशवाणी), श्रीमती शिल्पी कुमारी (समाचार प्रमुख, आकाशवाणी), श्री दिवाकर कुमार (समाचार प्रमुख, दूरदर्शन), श्री प्रभु शरण, श्री गोविन्द कुमार झा, श्री सुबाष कुमार, श्री ब्रजेश कुमार, एवं श्रीमती पूर्णिमा कुमारी (सभी कार्यक्रम अधिशासी) शामिल रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

08:32