रांची। विश्व शांति दिवस पर साइबरपीस झारखंड द्वारा आयोजित ई-स्पोर्ट्स लीग 4.0 का रविवार को शानदार समापन हुआ। स्काईलाइन मल्टीक्यूज़ीन रेस्टोरेंट, लेवल 7 में सुबह 10:30 से दोपहर 2:30 बजे तक चले इस आयोजन में राज्यभर से आए युवाओं ने जोश और जुनून के साथ भाग लिया।
प्रतियोगिता में फ्री फायर और एफसी25 की बैटल्स ने सभी का रोमांच बढ़ा दिया। इस बार पंजीकरण पूरी तरह निशुल्क था, जिससे प्रतिभागियों की संख्या में खासा इजाफा हुआ। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रायोजन में हुए इस आयोजन ने न सिर्फ गेमर्स बल्कि दर्शकों को भी आकर्षित किया और ई-स्पोर्ट्स संस्कृति का उत्सव बना।
विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल, साइबरपीस कैफ़े कूपन, नकद पुरस्कार और गूगल प्ले कोड दिए गए। चौथे से दसवें स्थान तक रहे खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। फ्री फायर विजेता रहे—सौरव कुमार, राजेश सिंह और रितेश कुमार। वहीं एफसी25 विजेता बने—संगीतम सागर, विपुल कुमार और आमिर अंसारी। पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य आकर्षण रहा, जहां प्रायोजकों ने विजेताओं को सम्मानित किया और युवाओं को ई-स्पोर्ट्स को पेशेवर रूप से अपनाने की प्रेरणा दी। प्रतिभागियों ने साइबरपीस फाउंडेशन का आभार जताया। आयोजकों ने भरोसा दिलाया कि आगामी संस्करण और भी बड़े व रोमांचक होंगे।

