रांची। भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स और एथलेज़र फुटवियर ब्राण्ड कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड ने अपनी अब तक की सबसे भव्य डिस्ट्रीब्यूटर मीट ‘शूकेस 2025’ का आयोजन किया। दो दिवसीय इस आयोजन में देशभर से 180 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर पार्टनर्स ने भाग लिया। ‘मुव टुगेदर एंड ग्रो टुगेदर’ थीम पर आधारित इस कार्यक्रम ने दो दशकों की साझेदारी, प्रगति और परिवर्तन का जश्न मनाया।
कैंपस एक्टिववियर की ‘मुव यॉर वे’ विचारधारा से प्रेरित इस इवेंट में ब्रांड के डिस्ट्रीब्यूटर परिवार की असली कहानियों को ओगिल्वी द्वारा निर्मित एक भावनात्मक फिल्म के ज़रिए प्रस्तुत किया गया। फिल्म में सेल्समैन से उद्यमी बनने और कठिन परिस्थितियों से उबरकर व्यवसाय को स्थापित करने जैसी प्रेरणादायक कहानियाँ दिखाई गईं। हर कहानी में कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड के चेयरमैन श्री एच.के. अग्रवाल की मार्गदर्शिका और समर्थन को खास स्थान दिया गया।
श्री निखिल अग्रवाल, होल-टाइम डायरेक्टर एवं सीईओ, ने कहा, ‘शूकेस 2025 केवल एक इवेंट नहीं, बल्कि हमारे प्रयोजन और साझेदारी की पुष्टि है। हमारे डिस्ट्रीब्यूटर्स केवल बिज़नेस पार्टनर नहीं, बल्कि हमारी यात्रा के सह-निर्माता हैं। हम उनके साथ भरोसे और साझा महत्वाकांक्षा के साथ भविष्य की ओर अग्रसर हैं।’
कार्यक्रम के दौरान डिजिटल और टेक्नोलॉजी का व्यापक उपयोग हुआ। एआई-पावर्ड पर्सनलाइज़्ड निमंत्रण, इंटरैक्टिव प्रोडक्ट ज़ोन, और एआर व एआई आधारित फोटोबूथ जैसे अनुभव ने इसे खास बनाया। फैशन-फर्स्ट रनवे में कैंपस का नया ‘फोकस कलेक्शन’ भी प्रस्तुत किया गया, जो जनरेशन जैड की स्व-अभिव्यक्ति और आधुनिक जीवनशैली को दर्शाता है। इवेंट का खास आकर्षण ‘थैंक यू वॉल’ और ‘लेगेसी वॉल’ रहे, जहाँ डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क की उपलब्धियाँ और यादें साझा की गईं। शूकेस 2025 भरोसे, इनोवेशन और साझेदारी का वास्तविक उत्सव बन गया।