राँची:-
कांके थाना क्षेत्र की मुरूम बस्ती में मंगलवार को पिकनिक मनाने को लेकर दो लड़कों के बीच हुए विवाद के बाद दो गुटों के लोग आमने-सामने हो गये. इसके बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की नीयत से दो वाहनों सहित सड़क किनारे गुमटी में आग लगा दी गयी. पुलिस और बुद्धिजीवी लोगों की मदद से लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया गया. फिलहाल मौके पर पुलिस कैंप कर रही है और स्थिति नियंत्रण में है.मिली जानकारी के अनुसार मुरूम बस्ती में पिकनिक मनाने को लेकर दो लड़कों के बीच विवाद हो गया. इसे कुछ लोगों ने सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की, जिसके बाद दो गुटों के लोग आमने-सामने हो गये. मौके का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों ने एक बोलेरो और एक मोटरसाइकिल सहित एक गुमटी में आग लगा दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ दिया और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. इस झड़प में कई लोगों को हल्की चोट भी आयी है. प्रशासन के वरीय अधिकारी गांव पहुंच दोनों पक्ष के लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. कांके थाना की पुलिस और ग्रामीण एसपी मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
Comments are closed.