रांची।
राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है, परीक्षा नियंत्रक झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के पद पर पदस्थापित श्री दिलीप कुमार झा को निदेशक माध्यमिक शिक्षा का प्रभार दिया है
उपायुक्त बोकारो के पद पर पदस्थापित डॉ शैलेश कुमार चौरसिया को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ क्षेत्रीय निदेशक जियाडा बोकारो प्रक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है
निदेशक माध्यमिक शिक्षा झारखंड के पद पर पदस्थापित श्री उमाशंकर सिंह स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान झारखंड के पद पर पदस्थापित किया है
निदेशक राज्य शहरी विकास एजेंसी के पद पर पदस्थापित अमीत कुमार को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी स्मार्ट सिटी रांची का अतिरिक्त प्रभार सौंपा हैनिदेशक राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के पद पर पदस्थापित श्री राजीव रंजन अपने कार्यों के साथ निदेशक नगरीय प्रशासन के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगेसचिव राजस्व परिषद के पद पर पदस्थापित श्री अबु इमरान अपने कार्यों के साथ निदेशक स्वच्छ भारत मिशन के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
Comments are closed.