रांची ।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में शिक्षा एवं नौकरी में आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी.
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कैबिनेट के सभी मंत्रियों को झारखंड सरकार और झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले से आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ गरीब सवर्ण समाज आर्थिक और सामाजिक रुप से समृद्ध और विकसित होगा.मुख्यमंत्री ने कहा कि सबका साथ सबका विकास ही केंद्र एवं राज्य सरकार का मूल मंत्र है. आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब वर्ग के सवर्णों का भी सर्वांगीण विकास हो यह सरकार की प्राथमिकता है. वर्षों से लंबित सवर्णों के आरक्षण को लेकर जो मांग थी उस मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इस फैसले का स्वागत सभी राजनीतिक दल करेंगे.
Comments are closed.