RANCHI – सरयू राय लिखेगे पी एम और गृहमंत्री को पत्र, रघुवर दास के नज़दीकियों के द्रारा उनपर लगाए आरोपों की जाँच CBI से कराने की मांग करेगे –
रांची।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नज़दीकी लोगों का पिछले कुछ दिनों से मेरे विरूद्ध बयान आ रहा है. पहले अभय सिंह ने और आज देवेन्द्र सिंह ने मुझपर आरोप लगाया है और युगांतर भारती से मेरे संबंधों की जाँच सीबीआई से कराने की माँग है. कल मैं औपचारिक रूप से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से और गृह मंत्री अमित शाह के सामने लिखित प्रस्ताव भेजूँगा कि रघुवर दास के नज़दीकियों द्वारा मुझपे लगाये गये आरोपों की जाँच सीबीआई से करा लें. वह प्रस्ताव मैं कल सार्वजनिक भी कर दूँगा.
युगांतर भारती मेरे द्वारा चलाये जाने वाले पर्यावरण संरक्षण अभियानों में विशेषज्ञों और प्रदूषण मापक उपकरणों के माध्यम से सहयोग करती है. मैंने अपने विधायक मद से कतिपय ख़रीदने के लिये उन्हें निधि प्रदान की है. ऐसा ही सहयोग यशवंत सिंहा, विद्युत वरण महतो, वी डी राम, निशिकांत दूबे, जेपीएन सिंह ने भी युगांतर भारती को अपने सांसद निधि से किया है. यह अनुचित है तो रघुवर वादी नेता अपनी ज़ुबान खोलें. ऐसी सहायता मैंने अन्य संस्थाओं की भी मैंने और अन्य ने किया है जो कि विधिसम्मत है.
Comments are closed.