RAIL NEWS -रांची रेल मंडल पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।

171

रांची रेल मंडल पर 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत रेल सुरक्षा बल की महिला कर्मियों के लिए क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन कर किया गया, जिसका शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री नीरज अम्बष्ठ ने हरी झंडी दिखाकर किया तथा क्रॉस कंट्री दौड़ की विजेताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रांची रेलवे स्टेशन पर आज सभी कार्यों का संचालन महिला कर्मियों द्वारा किया गया। विभिन्न विभागों की 78 महिला रेल कर्मियों द्वारा रांची रेलवे स्टेशन के सभी कार्य संपादित किए गए I ट्रेन परिचालन, बुकिंग कार्यालय का कार्य, यांत्रिक विभाग का कार्य, चिकित्सा विभाग के कार्य, सफाई कर्मी, समपार फाटक पर कार्यों का संचालन तथा रांची स्टेशन पर संचालित स्टॉल भी महिलाओं द्वारा संचालित किया गया।
स्टेशन प्रबंधक का कार्य श्रीमती चाँद कुमारी कच्छप द्वारा किया गया, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से ट्रेनों का परिचालन श्रीमती पूनम टोप्पो, यात्रियों की सुरक्षा के लिए इंस्पेक्टर सुनीता पन्ना के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल की महिला टुकड़ी द्वारा कार्य किये गए । साथ ही ट्रेन संख्या 68037 रांची – टोरी मेमू पैसेंजर का परिचालन 11 महिला कर्मियों द्वारा किया गया । इस ट्रेन की लोको पायलट श्रीमती दीपाली अमृत एवं सहायक लोको पायलट श्रीमती शोभा खलखो, गार्ड श्रीमती सविता बेला टोप्पो, यात्रियों के टिकट की जांच करने के लिए श्रीमती ज्योति कुजुर, श्रीमती मालती कुजुर एवं श्रीमती दीप्ति कच्छप तथा ट्रेन के यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल सुरक्षा बल की पांच महिला कर्मियों द्वारा कार्य किये गए ।
सर्वो रांची अध्यक्षा श्रीमती रूबी अम्बष्ठ की मुख्य उपस्थिति में महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल पर कार्यरत महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया |
मंडल कार्यालय के सभागृह में मंडल रेल प्रबंधक श्री नीरज अम्बष्ठ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विभिन्न विभागों की 14 महिला कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया एवं मंडल पर कार्यरत सभी महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, और कहा रेल प्रशासन हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उन्नतिकरण पर विशेष प्रयत्नशील रहता है साथ ही महिलाओं को विशेष सुविधाओं में प्राथमिकता देने में तत्पर है । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री एम एम पंडित, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री सतीश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री जी सी हेम्ब्रम, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवनीश, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (ट्रेक्शन) श्री ए आर दास, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री माणिक शंकर, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता श्री एस उरांव एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे ।
इसके पश्चात अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हटिया स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में सर्वो रांची अध्यक्षा श्रीमती रूबी अम्बष्ठ एवं सर्वो की अन्य सदस्याओं की मुख्य उपस्थिति में महिलाओं की एक प्रदर्शनी हॉकी मैच का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल पर कार्यरत विभिन्न विभागों की महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। मैच सर्वो प्रेसिडेंट इलेवन एवं सर्वो वाइस प्रेसिडेंट इलेवन के बीच खेला गया । सर्वो प्रेसिडेंट इलेवन का नेतृत्व भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान श्रीमती असुंता लाकड़ा द्वारा किया गया तथा सर्वो वाइस प्रेसिडेंट इलेवन का नेतृत्व पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमती मसीरा सुरीन द्वारा किया गया । मैच में सर्वो प्रेसिडेंट इलेवन 2- 1 से विजयी रही ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More